चैत्र नवरात्रि डोंगरगढ़ मेला: श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सुविधा

    Loading

    गोंदिया.  इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व 2 से 10 अप्रैल तक आयोजित है. मेले में पहुंचने वाले श्रध्दालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न ट्रेनों का अस्थायी ठहराव तथा मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसमें  

    ट्रेन क्र. 12812  हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.) 12811 कुर्ला -हटिया(हटिया एक्स.),  20813 पूरी -जोधपुर एक्सप्रेस, 20814 जोधपुर -पूरी एक्स. 12851 बिलासपुर-चैन्नई एक्सप्रेस, 12852 चैन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22827 पूरी -सूरत एक्सप्रेस, 22828 सूरत पूरी एक्सप्रेस, 12146 पूरी कुर्ला एक्सप्रेस,  12145 कुर्ला पूरी एक्सप्रेस, 12152 हावडा कुर्ला व 12151 कुर्ला हावडा एक्सप्रेस  का डोंगरगढ़ स्टेशन में 2  से 10 अप्रैल तक ठहराव दिया गया है.