Missile Fire
Photo Credit: DB

Loading

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से शुक्रवार को सेना के अभ्यास के दौरान तीन मिसाइलें गलती से फायर हो गईं। तीनों मिसाइल जैसलमेर में अलग-अलग जगहों पर गिरी। दो मिसाइल का मलबा खेत में मिला, जबकि एक मिसाइल की तलाश जारी है। हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि सेना के अभ्यास के दौरान तीन मिसाइल दागी गईं थीं, लेकिन मिस फायर की वजह से तीनों ही मिसाइल आसमान में फटकर फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर जा गिरीं। एक मिसाइल का मलबा फील्ड फायरिंग रेंज से बाहर अजासर गांव के पास काछब सिंह के खेत में मिला। वहीं दूसरी मिसाइल का मलबा सत्याया गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला।

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक पीएफएफआर में एक यूनिट के अभ्यास के दौरान यह मिसफायर हुआ। उड़ान के दौरान मिसाइल में विस्फोट हो गया, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।