Adani Connex is raising $1.44 billion from eight global banks

Loading

नई दिल्ली: अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम (JV) अडाणी कॉनेक्स ने लगभग 1.44 अरब डॉलर यानी लगभग 11,520 करोड़ रुपये जुटाए हैं। डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी ने रविवार को बताया कि यह देश में सबसे बड़ा पर्यावरण अनुकूल वित्तपोषण है।

अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani Group) के समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर कारोबार पर लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। एजकॉनेक्स के साथ इसका संयुक्त उद्यम बढ़ती डिजिटल सेवाओं की मांग के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए 2030 तक एक गीगावाट की कुल क्षमता वाले नौ डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्तपोषण की प्रारंभिक प्रतिबद्धता 87.5 करोड़ डॉलर है, जिसे 1.44 अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इस वित्त पोषण से अडाणी कॉनेक्स के पास निर्माण के लिए वित्तपोषण की राशि बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हो गई है। अडाणी कॉनेक्स का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू है, जो चेन्नई में है। कंपनी ने नोएडा और हैदराबाद इकाइयों में लगभग दो-तिहाई निर्माण पूरा कर लिया है।(एजेंसी)