X category security for BJP candidate In West Bengal
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की पीड़िता और बशीरबाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा

Loading

कोलकाता: पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali) की पीड़िता और बशीरबाट लोकसभा सीट (Basheerbat Lok Sabha seat) से बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा (Rekha Patra) की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय ने पीड़िता को एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

बीजेपी उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर आईबी ने एक रिपोर्ट दी थी, जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 उम्मीदवारों को एक्स कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। इन सभी की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे। जबकि एक उम्मीदवार को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।

इन उम्मीदवारों को दी गई सुरक्षा

1. बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा को X कैटेगरी की सुरक्षा।

2. झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू X कैटेगरी की सुरक्षा।

3. बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा।

4. जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा।

5. मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

6. रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा।

TMC के पूर्व विधायक पर यौन उत्पीड़न आरोप

रेखा पात्र ने संदेशखाली में तृणमूल के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही जांच शुरू हुई थी। बता दें कि संदेशखाली केस का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख जेल में बंद है। कोलकाता हाईकोर्ट ने संदेशखाली मामले में CBI जांच के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी इस मामले को लेकर ममता सरकार पर लगातार हमलावर है और घेरने की कोशिश कर रही है।