High Tide Alert In Mumbai
PHOTO: PTI

Loading

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शनिवार को एक परामर्श जारी कर समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी। इस बीच लोगों को रविवार रात तक अरब सागर में उतरने के प्रति आगाह किया।

लहरों की ऊंचाई 0.5 से 1.5 मीटर तक की संभावना

बीएमसी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना केंद्र (INCOIS) ने शनिवार पूर्वाह्न 11:30 बजे से अगले 36 घंटों के लिए मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में ऊंची समुद्री लहरों का अलर्ट दिया है। परामर्श में कहा गया है कि लहरों की ऊंचाई 0.5 से 1.5 मीटर तक रहने की संभावना है। बीएमसी ने मछुआरों से सावधानी बरतने को भी कहा है।

बीएमसी आयुक्त भूषण गगारिन ने नगर निकाय कर्मियों को पुलिस के साथ समन्वय करने और शहर में समुद्र तटों पर सुरक्षाकर्मियों को लोगों को समुद्र में जाने से रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को समुद्र तट के ज्यादा करीब न जाने की सलाह भी जारी की है। तटीय सुरक्षा गार्ड और लाइफगार्ड जैसी आपातकालीन सेवाएं भी तैनात की गई हैं।