Priyanka Gandhi will reach Amethi discuss election strategy, Uttar Pradesh
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा

Loading

अमेठी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सोमवार शाम को अमेठी (Amethi) पहुंचेंगी। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी। अमेठी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि प्रियंका देर शाम अमेठी पहुंचेंगी।

शाम पांच रायबरेली में करेंगी बैठक

प्रियंका गांधी यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका शाम पांच बजे रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में वहां के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके पहले प्रियंका गांधी गत तीन मई को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के नामांकन के दौरान अमेठी आयी थीं।

20 मई को होगा मतदान

उस वक्त उन्होंने कहा था कि वह छह मई को आएंगी और पूरे चुनाव के दौरान अमेठी और रायबरेली में रहेंगी। रायबरेली से कांग्रेस सांसद और प्रियंका के भाई राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी और रायबरेली सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आगामी 20 मई को मतदान होगा। (एजेंसी)