Gorakhpur BJP candidate Ravi Kishan filed nomination for Lok Sabha elections, Uttar Pradesh
नामांकन पत्र दाखिल करने के सौंपते हुए बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन

Loading

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र (Gorakhpur Lok Sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।

नामांकन दाखिल करने के बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने कहा, गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल किया है। पिछली बार के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। INDIA गठबंधन ने समाजवादी पार्टी नेता काजल निषाद को गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।



1 जून को होगा मतदान

बता दें कि गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में यानी 1 जून को मतदान होगा। सातवें चरण में गोरखपुर समेत यूपी की 13 सीटों पर मतदान होगा। इसमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगाव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल है।