leopard Igatpuri

Loading

इगतपुरी: इगतपुरी (Igatpuri) तहसील के उंबरकोन परिसर में गुरुवार देर शाम को प्रवीण सारुक्ते (11) पर तेंदुए (Leopard) ने हमला (Attack) किया। जिसे उपचार के लिए घोटी स्थित ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया है। शुक्रवार सुबह वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पिंजरा लगाने के लिए घटनास्थल दाखिल हुए। साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे थे। उस दरमियान तेंदुए ने वन रक्षक और ग्रामीणों पर हमला कर घायल किया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।

घायल लोगों में कार्तिक मोहन सारूक्ते (25, रा. उंबरकोन ता. इगतपुरी), सतीश विष्णू सारूक्ते (37, रा. उंबरकोन), किसन गोविंद सारूक्ते (45, रा. उंबरकोन), यश खंडू बोराडे (18, रा. दौंडत), श्रावण भीमा चिमटे (25), राजाराम रामदास शिंदे (31, रा. उंबरकोन), फैज अली जाफर अली सय्यद (32), भाऊसाहेब गणपत राव (51), गोरख देवराम बागुल (49), विठ्ठल पुंडलिक गावंडे (51), चिंतामण देवराम गाडर (33), कैलास लक्ष्मण पोटींदे (34) शामिल है। 

सभी को उपचार के लिए घोटी स्थित ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया। डॉ. अविनाश गोरे, डॉ. संजना गायकर, शितल पाटिल, दीपक कुलकर्णी, दीपा कुलकर्णी आदि ने प्राथमिक उपचार कर अधिक उपचार के लिए नासिक जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया। तेंदुए को पकड़ने के लिए नासिक स्थित डार्ट टीम को बुलाया गया। नासिक पश्चिम विभाग के उप वन संरक्षक पंकज गर्ग और सहायक वन संरक्षक अनिल पवार के मार्गदर्शन में इगतपुरी के प्रादेशिक वन परिक्षेत्र अधिकारी केतन बिरारीस सहित इगतपुरी, त्र्यंबकेश्वर, सिन्नर के 130 अधिकारी-कर्मचारी तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे है।