President of 3 states changed surgery in BJP

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अवश्य ही यह महसूस किया होगा कि उसके कुछ प्रदेशाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। वे पार्टी संगठन को मजबूत करने व सार्थक दिशा देने में कमजोर पड़ रहे हैं।

Loading

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अवश्य ही यह महसूस किया होगा कि उसके कुछ प्रदेशाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। वे पार्टी संगठन को मजबूत करने व सार्थक दिशा देने में कमजोर पड़ रहे हैं। उनकी कार्यक्षमता का खोखलापन भी सामने आ गया होगा। बीजेपी ने अपनी उम्मीदों पर खरे न उतरने वाले 3 राज्यों के अध्यक्षों को हटा दिया और उनकी जगह अन्य नेता को यह पद सौंप दिया। बीजेपी में यदि कोई नेता पार्टी हित में काम करने की बजाय अपनी व्यक्तिगत इमेज चमकाने की कोशिश करता नजर आए तो तुरंत उसके पर काट दिए जाते हैं। यदि किसी नेता के अनुशासन नहीं मानने या मनमानी करने की रिपोर्ट ऊपर पहुंची तो पार्टी अपने तरीके से कार्रवाई करती है। बीजेपी ने दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़ और मणिपुर के प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया। छत्तीसगढ़ में विक्रम उसेंडी की जगह विष्णुदेव साय तथा मणिपुर में भावनंदन सिंह की जगह एस टिकेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया। दिल्ली में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक मनोज तिवारी को अति सक्रियता महंगी पड़ी। उनको प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर यह दायित्व उत्तर दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता को सौंपा गया। गुप्ता आरएसएस के करीबी हैं। मनोज तिवारी कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के सोनीपत में क्रिकेट मैच खेलने गए थे। इस दौरान उन्होंने न मास्क पहना, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया था। इस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।