14 छात्र कैपजेमिनी में चयनित

Loading

अहमदनगर. उच्च दर्जे की शिक्षा छात्रों को देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देनेवाले अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कालेज के 14 छात्रों को  कैपजेमिनी कंपनी ने अपनी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी के लिए चयन किया है. यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डॉ.एम.ए.व्यंकटेश ने दी है.

गुणवत्ता को हमेशा कायम रखने पर जोर

संस्था के अध्यक्ष और राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात, विधायक डॉ.सुधीर तांबे, ट्रस्टी शरयू देशमुख के मार्गदर्शन में अमृतवाहिनी कालेज ने हमेशा ही गुणवत्ता को कायम रखने पर अधिक ध्यान दिया है. इस वर्ष कोरोना संकट होने के बावजूद कालेज ने आनलाइन व्याख्यान, वेबिनार आदि के माध्यम से छात्रों को लगातार मार्गदर्शन उपलब्ध कराया है. इस वर्ष कालेज ने विविध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया था. विश्व के 50 से अधिक देशों में कार्यरत कैपजेमिनी कंपनी ने अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग के 14 छात्रों को प्रतिवर्ष 3.8 लाख का पैकेज देकर अपनी कंपनी में नौकरी के लिए चयनित किया है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख प्रा.बी.एस.साबले ने उन्हें मार्गदर्शन किया. छात्रों की इस सफलता के लिए राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात, विधायक डॉ.सुधीर तांबे, ट्रस्टी शरयू देशमुख, बाजीराव खेमनर पाटिल, उपाध्यक्ष बालासाहब गुंजाल, इंद्रजीत थोरात, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शिंदे, व्यवस्थापक प्रा.वी.बी. धुमाल, प्रचार्या डॉ.व्यकटेश, उप प्राचार्य अशोक मिश्रा ने छात्रों का अभिनंदन किया है.