मानवता का दर्शन करनेवाला सर्वश्रेष्ठ दान रक्तदान

Loading

अहमदनगर. किसी प्रकार की दवाइयां अथवा टीका न होनेवाले कोरोना महामारी का मुकाबला करते समय सभी को मानवता का प्रभावी रूप से दर्शन हुआ है. केवल मानवता ही मानव को संकट से संघर्ष करने की शक्ति देती है. 

जिस तरह से किसी व्यक्ति की जान बचानेवाला दान श्रेष्ठ माना जाता है, उसी तरह से रक्तदान मानवता का दर्शन करनेवाला एक सर्वश्रेष्ठ दान है. ऐसा प्रतिपादन जय आनंद महावीर युवक मंडल के अध्यक्ष शैलेश मुनोत ने किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

अहमदनगर मर्चंट्स  बैंक के पूर्व चेयरमैन स्व. सुरेश मुनोत की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान मुनोत बोल रहे थे. आशा मुनोत के हाथों शिविर का उद्घाटन किया गया. बाई इचरजबाई फिरोदिया प्रशाला में लगे इस शिविर के समय नगरसेविका मीना चोपडा, राखी मुनोत, शीला मुनोत, नगरसेवक बालासाहब बोराटे, मनेष साठे, योगेश मुनोत, शिवसेना शहर प्रमुख दिलीप सातपुते, विक्रम राठोड, मंडल के सेक्रेटरी कुंतीलाल रांका, महिला मंडल अध्यक्षा स्वाति चंगेडिया, मोहन कदम, सुभाष गुंदेचा, नवनीत सुरपुरिया, डॉ.अरविंद गुगले, डॉ.वसंत झेंडे, कमलेश भंडारी, रौनक मुथा, हृतिक मुनोत आदि उपस्थित थे. 

80 यूनिट खून संकलित

कोरोना संकट के समय जरूरी सभी सावधानियों को बरतकर शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदाताओं को पंजीकरण के दौरान दिए समय पर बुलाया गया था. इस वर्ष रक्तदान शिविर में 80 यूनिट खून संकलित किया गया. इस शिविर में महिलाओं ने भी भारी संख्या में रक्तदान किया. आनंद ऋषि ब्लडबैंक, जनकल्याण रक्तपेढी, अर्पण ब्लडबैंक की टीम ने रक्त संकलन का काम किया. योगेश मुनोत ने आभार व्यक्त किया.