एमएस आप्थल्मोलाजी परीक्षा में डॉ. क्षितिज तांबोली को डिस्टिंक्शन

Loading

  •  रेटिना विषय में सुपर स्पेशालिस्ट होने की इच्छा

अहमदनगर. अहमदनगर के प्रसिद्ध बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सुचित तांबोली के पुत्र डॉ. क्षितिज तांबोली ने एमएस आप्थल्मोलाजी परीक्षा में विशेष प्रविणता के साथ डिस्टिंक्शन हासिल किया है. विगत 3 सालों में उन्होंने 125 से अधिक नेत्र के ऑपरेशन किए हैं. उसी तरह संशोधन पर 5 पेपर प्रकाशित किए हैं. दवाइयों के संशोधन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डॉ. क्षितिज ने एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान बायोकेमिस्ट्री और बालरोग इस विषय में विशेष प्रवीणता हासिल की. पोलेंड में पेश किए उनके संशोधन को पुरस्कार भी मिला है. 

रेटिना विषय में फेलोशिप करते सुपर स्पेशालिस्ट बनने की उनकी इच्छा है. डॉ. क्षितिज की इस सफलता के लिए अनेक लोगों ने उनका अभिनंदन किया है.