File Photo
File Photo

Loading

अकोला. खरीफ मौसम के लिए अकोला जिले के 1,42,500 किसानों को फसल कर्ज वितरण का नियोजन किया गया है. 4 जून की शाम तक केवल 26,881 किसानों को 264 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरित किया गया है. यह जानकारी जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक आलोक तारेणिया ने दी है. उन्होंने कहा कि शेष 1,15,619 किसानों को फसल कर्ज का वितरण करना शेष है. लॉकडाउन के कारण 1 अप्रैल से कर्ज वितरण रुका हुआ था, 26 अप्रैल से फसल कर्ज वितरण प्रक्रिया शुरू की गई है. जिन किसानों को फसल कर्ज नहीं मिला है, ऐसे किसान फसल कर्ज कब मिलेगा. इस बारे में प्रतीक्षारत हैं.