File Pic
File Pic

    Loading

    अकोला. शहर में अवैध रूप शुरू जुआ अड्डों पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के विशेष दल ने विविध स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 96 हजार रू. माल जब्त किया है. यह कार्रवाई एटीएस ने शहर के विविध पांच स्थानों पर की है.

    जिसमें भारत पेट्रोल पम्प के समीप छापामार कार्रवाई कर सागर जयस्वाल, शेख मोबीन शेख जमील, वामन बेलोकार, गोविंदा सदाशिव, इंदिरा नगर के शेख रमजान, शेख फारूख, शेख अहमद, सिटी कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत विनोद आगरकर, संतोष इंगले, संदीप डगवाडे, धम्मपाल डोंगरे, डाबकी रोड परिसर के शेख अजीज, शेख जावेद, खदान पुलिस थाना क्षेत्र में सागर दनाने, राकेश वाडेकर, शैलेश गोलाईत, सुशील गाडवे, शिवाजी ठाकरे, बबलूसिंग बावरिया को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

    इसी के साथ पुराना शहर पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र से अवैध रूप से शराब की बिक्री करनेवाले आरोपी से 1520 रू. का माल जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है. 

    1.96 लाख रू. का माल जब्त

    एटीएस से पांच स्थानों पर कार्रवाई कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 55 हजार रू. मूल्य के 6 महंगे मोबाइल, 48,280 रू. नगद, 1 लाख रू. मूल्य के दो दुपहिया वाहन, 1250 रू. मूल्य की शराब सहित 95,420 रू. मूल्य का माल जब्त किया है.