PTI Photo (File )
PTI Photo (File )

    Loading

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार 25 मई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1,437 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 163 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 125 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 288 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1,274 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    संक्रमित मरीजों में मूर्तिजापुर, अकोट, बालापुर, तेल्हारा, बार्शीटाकली, पातुर, अकोला ग्रामीण व अकोला मनपा क्षेत्र के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 54,257 तक पहुंच गई है.

    13 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 13 मरीजों की मौत हो गई है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,028 मरीजों की मौत हो गई है. 

    528 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 528 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें जिले के विविध कोविड केयर सेंटर, अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक 47,354 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    5,875 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 54,257 तक पहुंच गई है. अब तक 1,028 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 47,354 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,875 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.