2.04 लाख किसानों ने निकाला फसल बीमा

Loading

अकोला. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम 2020 के लिए किसानों ने फसल बीमे के लिए आवेदन किए हैं. 31 जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि थी. अब तक 2,04,582 किसानों ने फसल बीमा कराया है. इसमें 1,92,715 बगैर कर्जदार किसान और 11,867 कर्जदार किसान शामिल हैं.

 1,92,612 किसानों ने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से फसल बीमा लिया है और 11,970 किसानों ने बैंकों के माध्यम से फसल बीमा लिया है  जिसमें अकोला तहसील के 43,846, अकोट तहसील के 31,459, बालापुर तहसील के 33,869, बार्शीटाकली तहसील के 23,426, मूर्तिजापुर तहसील के 31,315, पातुर तहसील के 17,729, तेल्हारा तहसील के 22,898 किसानों का समावेश है. प्रधानमंत्री आवास योजना में, जिले में 1,69,921 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए फसल बीमा किया गया है. जिसमें 13,98,80,777 रुपयों का किसानों का हिस्सा है तथा राज्य सरकार और केंद्र सरकार प्रत्येक के 47,03,17,513 रु. है. कुल 640 करोड़ 68 लाख 10 हजार 153 रुपये का फसल बीमा लिया गया है.