corona

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 18 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 568 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 29 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 37 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 539 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 14 महिला व 15 पुरुषों का समावेश है. जिसमें कौलखेड, डाबकी रोड, स्वस्तिक सोसायटी, केशव नगर, न्यू तापडिया नगर, तेल्हारा, पुराना राधाकिशन प्लॉट, खरप रोड, सोपीनाथ नगर, पारस, सिंधी कैम्प, आदर्श कालोनी, मलकापुर, बड़ी उमरी, लहरिया नगर, गोरक्षण रोड, व्हीएचबी कालोनी, ग्राम उरल बालापुर व रामदास पेठ के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,079 तक पहुंच गई है.

14 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 14 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 5, आयकॉन हॉस्पिटल से 5, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1, बिहाडे हॉस्पिटल से 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,036 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

737 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,079 तक पहुंच गई है. अब तक 306 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,036 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 737 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.