Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

  • 313 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 31 जुलाई को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 328 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 29 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 44 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 313 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पॉजिटिव मरीजों में 6 महिलाओं व 9 पुरुषों का समावेश है. जिसमें अकोट, दहीहांडा, जवाहर नगर, अकबरी प्लॉट, सिंधी कैम्प, माना, न्यू भीम नगर, मुर्तिजापुर, जठारपेठ के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2623 तक पहुंच गई है. अब तक 105 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 11, अकोला कोविड केअर सेंटर से 15 के साथ कुल 26 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक 2096 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 422 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पता