suspended
Representative Image

    Loading

    • आपदा व्यवस्थापन में लापरवाही 

    मूर्तिजापुर. नगर परिषद कर्मचारियों ने आपदा व्यवस्थापन में लापरवाही करने के संदर्भ में 6 कर्मचारियों को मुख्याधिकारी विजय लोहकरे ने एक आदेशनुसार निलंबित किया है. शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप ध्यान में लेते हुए नगर परिषद कर्मचारियों की सेवा अत्यावश्यक मानी है.

    अत्यावश्यक सेवा होते हुए पूर्व अनुमति न लेते हुए अनुउस्थित रहना, वरिष्ठों के आदेश का पालन न करना इसके अनुसार कार्रवाई की गई. प्रेमेंद्र चौधरी (चपरासी), शिवा बोयत, नारायण पावाल, हरी दुधडे, सतीश खंडारे व महादेव फावडे सभी सफाई कामगार को निलंबित किया. वह पूर्व अनुमति के सिवाय मुख्यालय नही छोड़ सकते है. 

    दो शिक्षकों के वेतन में कटौती 

    आपदा व्यवस्थापन के कार्य में लापरवाही करने से मौलाना अबुल कलाम आजाद न.प. उर्दू शाला की मुख्याध्यापिका रेहानाबी असलम खा, जे.बी. न.प हिंदी विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रभाकर शिरसाट इन दोनों शिक्षकों का एक दिन के वेतन की कटौती की गई.