64 कोरोना पाजिटिव मिले, 135 की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. शनिवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 184 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 49 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 64 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 135 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 21 महिलाओं व 28 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें राम नगर, बार्शीटाकली, प्रसाद कालोनी, केशव नगर, केलकर हॉस्पिटल, बोरगांव मंजू, रतनलाल प्लॉट, न्यू भीम नगर, चिंतामणी नगर, डाबकी रोड, सिंधी कैम्प, मलकापुर, जीएमसी होस्टल, आनंद नगर, सस्ती बालापुर, मूर्तिजापुर, दालंबी, लोहारा, वाडेगांव, पंचमोरी, सुधीर कालोनी व गोपाल खेड के निवासियों का समावेश है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,972 तक पहुंच गई है. 

अब तक 115 की मौत
 शनिवार को गोरक्षण रोड निवासी पुरुष मरीज की मौत हो गई है. इस मरीज को 7 तारीख को अस्पताल में दाखिल किया था. जिसकी उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक 115 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान शनिवार को सरकारी मेडिकल कालेज से 10, मूर्तिजापुर उपजिला अस्पताल से 8, आयकॉन अस्पताल से 3 व ओजोन अस्पताल से 1 व होटल रणजीत से 7 के साथ कुल 29 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना को मात देकर  2,374 मरीज ठीक हुए हैं. 483 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.