corona

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 23 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 259 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 69 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 77 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 190 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 26 महिलाओं व 43 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें राजाराम नगर, आकृती नगर, लक्ष्मी नगर, काटेपूर्णा, राम नगर, गड्डम प्लॉट, खदान, तारफैल, सिंधी कैम्प, हरिहर पेठ, कौलखेड, खडकी, बड़ी उमरी, सारकिन्ही, रामदासपेठ, जीएमसी, बी एण्ड सी क्वॉर्टर, केशव नगर, कलाल चाल, माधव नगर, पुराना कपडा मार्केट, न्यू भीम नगर, रेणूका नगर, रणपिसे नगर, बहिरगेट, बार्शीटाकली, खिस्तीयन कालोनी, गौरक्षण रोड, डाबकी रोड, अकोट, छोटी उमरी, मलकापुर, वडाली देशमुख, देशमुख फैल, जयहिंद चौक, वानखडे नगर, खोलेश्वर, शिवाजी नगर, गीता नगर, दालंबी, मुर्तिजापुर व ग्राम पागोरा पातुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,827 तक पहुंच गई है.

उपचार के दौरान 2 मरीजों की मौत
इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें 21 सितंबर को अस्पताल में दाखिल ग्राम हिरपुर, मुर्तिजापुर निवासी 45 वर्षीय पुरुष मरीज व अलसी प्लॉट, अकोला निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 215 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

उपचार के बाद 155 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 155 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 30, अकोला कोविड केअर सेंटर से 15 व होम क्वॉरंटाईन का समयावधि पूर्ण होने पर 110 मरीजों का समावेश है. अब तक 4,945 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

1,667 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,827 तक पहुंच गई है. अब तक 215 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 4,945 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,667 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.