covid-19: Indore: Number of people in marriage-funeral process limited due to increase in number of infected

Loading

अकोला. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 581 तक पहुंच गयी है. रविवार को कुल प्राप्त 53 रिपोर्ट में 11 कोरोना संक्रमित पाजिटिव मरीज पाए गए हैं और 42 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पाजिटिव मरीजों में 5 महिला और 6 पुरुष हैं. यह संक्रमित मरीज हरिहरपेठ के 2 तथा खदान, जिराबावड़ी खदान, गायत्रीनगर, गोड़बोले प्लॉट, फिरदोस कालोनी, पुराना शहर, तारफैल, जठारपेठ, सिंधी कैम्प निवासी प्रत्येकी 1 मरीज है. इस बीच शनिवार की देर रात उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है जिसमें एक व्यक्ति सुधीर कालोनी निवासी है, जो 27 मई को अस्पताल में दाखिल हुआ था तथा दूसरा व्यक्ति बालापुर निवासी है और वह 26 मई को अस्पताल में दाखिल हुआ था. इन दोनों मरीजों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या 32 तक पहुंच गयी है.

432 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
अब तक कुल मिलाकर 432 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है और अब सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में उपचार ले रहे एक्टिव मरीजों की संख्या 117 है. अकोला में प्रतिदिन पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं. बढ़ते मरीजों का प्रमाण नियंत्रण में लाने हेतु उपाययोजनाएं और कार्य पद्धति में सुधार की आवश्यकता है.