petrol
File Pic

    Loading

    • दुपहिया वाहनों में भी रोज लगता है पेट्रोल (पेज 1 पर बॉटम के लिए समाचार)

    अकोला. पेट्रोल तथा डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. पहले ही रोज बढ़ रही महंगाई के कारण लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं. उस पर अब शहर में पेट्रोल के दाम 100 रू. लीटर के करीब पहुंच गए हैं. फिलहाल पेट्रोल के दाम 99.41 रू. है. स्पीड पेट्रोल के दाम तो 100 रू. पार कर गए हैं.

    इस वर्ष तो शुरुआत से ही पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार वृध्दि कारण ही ट्रान्सपोर्ट के दाम बढ़े हैं. और इसी कारण से महंगाई बढ़ी है. आम लोगों के लिए अपने दुपहिया वाहन में 100 रू. लीटर का पेट्रोल भराना अब तकलीफ देने लगा है.   

    सभी को लगता है पेट्रोल

    वर्तमान समय में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से लेकर सम्पन्न वर्ग तक सभी लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता पड़ती है. दुपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहनों तक में पेट्रोल और डीजल भरवाना पड़ता है. मध्यमवर्गीय लोगों को भी अपने दुपहिया वाहनों में नियमित रुप से पेट्रोल भरवाना पड़ता है. अब पेट्रोल के दाम 100 रू. पर पहुंच गए हैं. यदि किसी व्यक्ति को अपने दुपहिया वाहन में रोज एक लीटर पेट्रोल लगता है.

    उस अनुसार उस व्यक्ति के मासिक बजट में 3,000 रू. पेट्रोल के लगते हैं. पहले ही महंगाई चरम सीमा पर है. उस पर अब पेट्रोल के दाम बढ़ने से आम लोगों का मासिक बजट बिगड़ रहा है. इसी तरह पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ने से अब किसानों के काम भी प्रभावित हो रहे हैं. डीजल के दाम बढ़ने से ट्रान्सपोर्ट प्रभावित हुआ है. इसी कारण विभिन्न वस्तुओं की कीमतें भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.      

    मई माह में लगातार बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

    इस माह पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार वृध्दि देखी गई है. 16 मई को पेट्रोल के दाम 98.81, डीजल के दाम 88.98 रू. लीटर थे. इसके बाद 17 मई को पेट्रोल 99.07, डीजल 89.28, 18 मई को पेट्रोल 99.07, डीजल 89.28, 19 मई को पेट्रोल 99.07, डीजल 89.28, 20 मई को पेट्रोल 99.25, डीजल 89.59, 21 मई को पेट्रोल 99.25, डीजल 89.59, 22 मई को पेट्रोल 99.25, डीजल 89.59, 23 मई को पेट्रोल 99.41 तथा डीजल के दाम बढ़कर 89.87 पर पहुंच गए हैं. इस तरह लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृध्दि शुरू है.