corona

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 28 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 344 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 35 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 8 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 43 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 309 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 11 महिलाओं व 24 पुरुषों का समावेश है. जिसमें भागवत पेठ, केशव नगर, रघुवीर नगर, ग्राम घोडेगांव तेल्हारा, रणपिसे नगर, राधे नगर, बोरगाव मंजू, छोटी उमरी, ग्राम खिरपुरी बालापुर, विठ्ठल नगर, गोरक्षण रोड, सुधीर कालोनी, खोलेश्वर, बड़ी उमरी, शिवाजी नगर, सिंधी कैम्प, राम नगर, शास्त्री नगर, ग्राम निंबा मूर्तिजापुर, अकोट, चोहट्टा बाजार, प्रोफेशन कालोनी, आपातापा रोड, गुडधी, कैलाश टेकडी, कालेगांव व जीएमसी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,333 तक पहुंच गई है.

92 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान 92 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 4, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, बिहाडे हॉस्पिटल से 2, सूर्याचंद्रा हॉस्पिटल से 1, अवघते हॉस्पिटल से 1 व होम असोलेशन से 82 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,449 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

593 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,333 तक पहुंच गई है. अब तक 291 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,449 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 593 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.