corona

  • 321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार 4 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 382 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 61 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व गुरुवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 65 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 321 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 26 महिलाओं व 35 पुरुषों का समावेश है. जिसमें गणेश नगर छोटी उमरी, सेंट्रल जेल, गोरक्षण रोड, बसेरा कालोनी, शास्त्री नगर, रणपिसे नगर, गीता नगर, गणेश नगर, पुराना शहर, बड़ी उमरी, राम नगर, मलकापुर, भारती प्लॉट, तेल्हारा, वल्लभ नगर, जठारपेठ, आदर्श कालोनी, किनखेड पूर्णा, ग्राम अडगांव बु. तेल्हारा, बाजोरिया नगर, बिर्ला कालोनी, व्यंकटेश नगर, जीएमसी बॉय होस्टल, तुकाराम चौक, न्यू जैन मंदिर, ग्राम व्याला बालापुर, ग्राम कान्हेरी सरप बार्शीटाकली, राऊतवाडी व बालापुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,595 तक पहुंच गई है.

17 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 17 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 5, आयकॉन हॉस्पिटल से 6, होटल रिजेन्सी से 3, कोविड केयर सेंटर मूर्तिजापुर से 1, सूर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 1 व बिर्हाडे हॉस्पिटल से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,679 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

620 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,595 तक पहुंच गई है. अब तक 296 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,679 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 620 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.