राज्य में पहली बार महाबीज का पथदर्शी प्रकल्प

Loading

  • चना बीजों के लिए कृषि परमीट की आवश्यकता नहीं 
  • रबी मौसम में 65 हजार क्विंटल चना बीज वितरण का नियोजन

अकोला. इस वर्ष रबी मौसम के दौरान महाराष्ट्र राज्य बीज निगम-महाबीज का अनुदान पर चना बीज लेने हेतु किसानों को अब कृषि विभाग के परमीट की आवश्यकता नहीं रहेगी. यह बीज मोबाईल ऍप द्वारा वितरित करने के लिए महाबीज ने बीज विक्रेताओं को मोबाइल ऍप उपलब्ध करवाया है जिसके द्वारा किसानों को अनुदान पर चना बीजों का वितरण करने की प्रक्रिया शुरु की गयी है, यह जानकारी महाबीज के महाव्यवस्थापक (विपणन) अजय कुचे ने दी है.

इस वर्ष रबी मौसम में 65 हजार क्विंटल चना बीज वितरण का नियोजन किया गया है. राज्य में महाबीज द्वारा यह पथदर्शी प्रकल्प पहली बार चलाया जा रहा है. सरकारी अनुदान के बीज वितरण योजना में राज्य के किसानों को प्रति वर्ष कृषि विभाग द्वारा परमीट का वितरण किया जाता था लेकिन इस वर्ष रबी मौसम में मोबाईल ऍप द्वारा अनुदान पर बीज वितरण का पथदर्शी प्रकल्प इस वर्ष पहली बार महाबीज द्वारा चलाया जा रहा है.

इसके लिए किसानों को सातबारह कागज के साथ आधार क्रमांक की जेरॉक्स प्रति संबंधित बीज विक्रेताओं को देनी होगी. इसके बाद ही विक्रेताओं द्वारा किसानों को अनुदान का चना बीज वितरित किया जाएगा.