Loading

अकोला. साहूकार की प्रताड़ना से त्रस्त होकर एक किसान ने आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद सहकार विभाग ने अकोला के साहूकारों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. मंगलवार की दोपहर तक यह प्रक्रिया जारी रही. अकोला जिले में महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम इस नये कानून के अनुसार जिला स्तरीय समिति की स्थापना की गई, तदनुसार सहकार विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस बल के समावेश वाली संयुक्त पथक गठित कर इसके पूर्व भी शहर में कई साहूकारों के घर पर छापे मारे गए थे. 

सहकार विभाग की कार्रवाई
जिसमें कोरे धनादेश, खरीदी खत, मुद्रांक और लाखों रुपए भी जब्त किए गए. इस बीच कृउबास में आढ़तियां के रूप में सक्रिय एक किसान की आत्महत्या से खलबली मच गई. जांच में पाया गया कि साहूकार की प्रताड़ना से त्रस्त होकर किसान ने यह कदम उठाया है. अब सहकार विभाग द्वारा नियोजन के साथ छापे मारे गए. उप निबंधक कार्यालय द्वारा तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें अकोला के 2 और म्हैसांग में एक स्थान पर कार्रवाई की गई. मामले की जांच सहकार विभाग द्वारा की जा रही है.