स्वैब सैम्पल जांच की गति बढ़ाई जाए, जिलाधिकारी ने दिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश

Loading

अकोला. कोरोना संक्रमण को रोकने तथा मृत्यु दर कम करने के लिए अकोला जिले में विशेष मुहिम द्वारा अधिक से अधिक स्वैब सैम्पल लेकर जांच की गति बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने स्वास्थ्य विभागों को जिलाधिकारी के कक्ष में आयोजित जायजा बैठक में दिए हैं. बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हाण, निवासी उप जिलाधिकारी संजय खडसे, उप विभागीय अधिकारी नीलेश अपार, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डा. फारुख शेख, नोडल अधिकारी डा. अस्मिता पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप जाधव, संदीप गावंडे, गजानन मुर्तलकर सहित सरकारी चिकित्सा मवि के अधिकारी व मनपा के अधिकारी उपस्थित थे. 

दूकानदार स्वयं करवाएं जांच
जिलाधिकारी पापलकर ने कहा कि भीड़ भरे स्थल किराना दूकान, सब्जी विक्रेता, सलून आदि स्थानों पर कोरोना संक्रमण का फैलाव होने की आशंका है. ऐसे स्थान पर दूकानदार स्वयं होकर कोरोना जांच करवा लें. यह आह्वान भी जिलाधिकारी ने किया है. मनपा अधिकारियों को संपर्क वाले व्यक्तियों को खोजने के निर्देश दिए हैं.