3 APMC operators resign, accuse of irregularities

Loading

खामगांव. स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति व सचिव ने 24 व 27 जुलाई को सभा लेकर उसमें कुछ प्रस्ताव पारित किए थे, जिस पर संचालक श्रीकृष्ण टिकार ने आपत्ति जताते हुए विभागीय सह निबंधक सहकारी संस्था अमरावती की ओर रिवीजन आवेदन दाखिल कर शिकायत की थी. जिस पर शुक्रवार को विभागीय निबंधक ने सुनवाई कर उक्त सभाओं को स्टे देकर इस मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त की दोपहर 3 बजे रखी है. 

कृषि उत्पन्न बाजार समिति के कारोबार के संदर्भ में नागपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार पणन मंत्री मुंबई के समक्ष 11 अगस्त को अंतिम सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद पणन मंत्री क्या फैसला सुनाते है. इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. कोरोना महामारी के संदर्भ में उपाययोजना व भोजन उपक्रम चलाने हेतु कृउबास की ओर से लगभग 57 लाख रुपये खर्च किये गए हैं. यह गैरकानूनी बात होने की शिकायत पर इस मामले की जांच करने के लिए जिला उप निबंधक सहकारी संस्था बुलढाना ने दो सदस्यीय समिति गठित की है. कुल मिलाकर कृउबास फिलहाल जांच के चक्रव्यूह में फंसी दिखाइ देती है.