Breaking News: 3.2 magnitude earthquake in Kinnaur, Himachal

Loading

अकोला. अकोला जिले के काटेपूर्णा और वान बांध प्रकल्पों के परिसर स्थल में भूकंप मापक यंत्र लगाए जा रहे हैं. इस संदर्भ में जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए हैं. भूकंप मापक यंत्र लगाए जाने से अकोला जिले में भूकंप के संदर्भ में समय पर जानकारी मिलने में मदद होगी. आपदा व्यवस्थापन कानून 2005 की धारा 25, 30 व 31 के तहत अकोला जिले में विविध आपदाओं के संदर्भ में पूर्व तैयारी, प्रतिबंध करने के लिए कार्यवाई करने के अधिकार जिला आपदा व्यवस्थापन प्राधिकरण को हैं.

तदनुसार भूकंप के समान आपदा के संदर्भ में सही जानकारी प्राप्त होने के उद्देश्य से अकोला जिले में सिंचाई विभाग अंतर्गत बार्शीटाकली तहसील में स्थित काटेपूर्णा और तेल्हारा तहसील में स्थित वान प्रकल्पों के स्थल पर भूकंप मापक यंत्र लगाने की कार्यवाही करने के आदेश जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने दिये है. इस संदर्भ में निवासी उप जिलाधिकारी प्रा.संजय खड़से ने बताया कि दोनों बांध स्थलों पर भूकंप मापक यंत्र लगाए जाने के बाद भूकंप के संदर्भ में जानकारी मिलने में मदद होगी.