एजुकेशन

Published: Aug 13, 2020 12:33 PM IST

WBJEEWBJEE 2020 के लिए ऑनलाइन काउसलिंग शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर WBJEE 2020 की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी  है। योग्य उम्मीदवार ई-काउंसलिंग के लिए wbjeeb.nic.in पर 28 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने 7 अगस्त को WBJEE 2020 परिणाम घोषित किए थे।

रजिस्ट्रेशन

1. जन्‍म प्रमाण पत्र के लि‍ये छात्र अपनी 10वीं की मार्कशीट दे सकते हैं। 

2. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

3. पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के लिए अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile certificate)

4. SC/ST/OBC सर्ट‍िफ‍िकेट

5. PwD सर्ट‍िफ‍िकेट (स‍िर्फ PwD उम्‍मीदवारों के ल‍िये)

6. TFW उम्‍मीदवारों के ल‍िये इनकम सर्ट‍िफ‍िकेट

ऐसे करें आवेदन

1. आध‍िकार‍िक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं

2. होमपेज पर द‍िये गए ल‍िंक “WBJEE e-counselling 2020” पर क्‍ल‍िक करें

3. एक नया पेज स्‍क्रीन पर आएगा

4. वहां ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के ल‍िये द‍िये गए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें

5. व‍िवरण दें और लॉगइन करें

6. लॉगइन करने के बाद सभी व‍िवरण भरें और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें

7. Submit बटन प्रेस करें

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में 73,119 छात्र उपस्थित हुए थे, जिसमें से 72,298 रैंक आए थे। रैंक प्राप्‍त करने वाले 72 हजार छात्रों में से 55154 पुरुष और 17144 महिला छात्र हैं।