देश

Published: Dec 20, 2020 09:54 AM IST

DCPCRडीसीपीसीआर, अशोक विश्वविद्यालय ने बाल अधिकार ‘फेलोशिप' शुरू की

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) (Delhi Commission for Protection of Child Rights)  (DCPCR),  ने अशोक विश्वविद्यालय (Ashoka University) के साथ मिलकर युवा पेशेवरों को शामिल करने और बच्चों के अधिकारों के कार्यान्वयन को मजबूती प्रदान करने के लिए ‘बाल अधिकार फेलोशिप (Child Rights Fellowship) शुरू की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। फेलोशिप का मुख्य ध्यान बाल शोषण रोकने, बचपन में देखभाल, विकास और शिक्षा पर होगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, फेलोशिप प्राप्त करने वालों को एक वर्ष के लिए एक निर्धारित जिले में क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा और उन्हें सरकारी अधिकारियों और बाल अधिकार फेलोशिप (सीआरएफ) में एक कार्यक्रम टीम से व्यावसायिक विकास प्रशिक्षण और समर्थन प्राप्त होगा। बाल अधिकार निकाय ने एक बयान में कहा कि वे राज्य में बाल अधिकारों के क्षेत्र में जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम नीतियों के बेहतर कार्यान्वयन के लिए डीसीपीसीआर और जिला प्रशासन में अन्य सरकारी विभागों के साथ मिलकर काम करेंगे।(एजेंसी)