देश

Published: Oct 18, 2020 04:34 AM IST

इंटरव्यूअमित शाह का बेबाक इंटरव्यू : बिहार चुनाव, आर्टिकल 370, LAC समेत कई मुद्दों पर रखी राय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. देश के गृह मंत्री अमित शाह हमेशा बेबाक तरीके से अपनी बात रखते है। किसी भी मुद्दे पर बड़ी सफाई से जवाब देने में शाह का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अमित शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान बिहार चुनाव, पश्चिम बंगाल सरकार, आर्टिकल 370, लद्दाख मामला, हिंदी फिल्म जगत समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

हम हमारी एक-एक इंच जमीन को लेकर सजग, कोई इसे नहीं ले सकता

लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है। क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है, इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने सीएनएन न्यूज18 से कहा, ‘‘हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ने हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम हैं।” गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

पश्चिम बंगाल में होगी भाजपा की सत्ता, कानून-व्यवस्था गंभीर

गृह मंत्री ने कहा कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी और भाजपा वहां सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि हम पश्चिम बंगाल में मजबूती से लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है और भाजपा जैसे राजनीतिक दलों को वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने का हर अधिकार है। शाह ने कहा, “हालांकि केंद्र सरकार संविधान को ध्यान में रखते हुए और राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लेगी।” 

बिहार चुनाव : नितीश कुमार होंगे अगले मुख्यमंत्री

जब शाह से पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, “कोई अगर, मगर की बात नहीं है। नीतीश कुमार ही बिहार अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने सार्वजनिक घोषणा की है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।” बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गयी लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गयी। उन्होंने कहा, “यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।” शाह ने विश्वास जताया कि राजग दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

हाथरस सामूहिक बलात्कार मामला

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि घटना वाले दिन ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और सीबीआई जांच चल रही है। उन्होंने कहा, “हाथरस में बलात्कार हुआ और ऐसी ही घटना राजस्थान में घटी। लेकिन राजनीति केवल हाथरस तक सीमित रही। किसी ने राजस्थान के विषय को नहीं उठाया। हाथरस मामले में आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। एक समिति का गठन जांच के लिए किया गया। सीबीआई भी जांच कर रही है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

आर्टिकल 370, कांग्रेस पर हमला

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370  समाप्त होने के एक वर्ष बाद के हालात के प्रश्न पर शाह ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में कानून व्यवस्था अब सामान्य है जबकि कोविड-19 के हालात को लेकर स्थिति चुनौतीपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि वहां अब उप राज्यपाल मनोज सिन्हा हैं और वह अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। शाह ने कहा, “आप वहां पांच-छह महीने में अहम विकास देखेंगे।” शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से पूर्व गृह मंत्री तथा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के इस बयान का सार्वजनिक समर्थन करने को कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल होना चाहिए।

हिंदी फिल्म जगत पर शाह का जवाब 

हिंदी फिल्म जगत में मादक पदार्थों की समस्या के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि वह दोनों को जोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने कहा, “मादक पदार्थ एक समस्या है और जल्द यह समस्या समाप्त होनी चाहिए।” शाह ने कहा, “जहां तक देश से ड्रग्स के संकट को समाप्त करने के लिए बुनियादी ढांचे, कानूनी प्रावधानों और श्रमशक्ति की बात है तो आप आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखेंगे।” उन्होंने लोगों से कोविड-19 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह मानने को कहा।

मीडिया ट्रायल पर शाह का जवाब 

सुशांत सिंह राजपूत पर अमित शाह ने कहा कि मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। कहीं ज्‍यादा लापरवाही लीपापोती हो तो सरकार की नाक जरूर पकड़ना चाहिए। लेकिन टीआरपी के लिए बात को बढ़ाना उचित नहीं है। किसी भी घटना में अगर लीपापोती होती है तो उसे बताना मीडिया का धर्म है। बॉलीवुड में ड्रग्‍स पर उन्होंने कहा कि ड्रग्‍स एक खतरनाक नासूर है, इसे जल्‍दी समाप्‍त कर देना चाहिए। ड्रग्‍स का कारोबार भारत में करने वालों को बहुत दिक्‍कत आएगी, इस तरह का ढांचागत बदलाव, कानूनी बदलाव और इंफ्राट्रक्‍चर बदलाव हम कर रहे हैं।

सुशांत मौत मामले पर बोले शाह

अमित शाह ने सुशांत मौत मामले में भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि जमीनी स्‍तर पर यह केस कितना चुनावी मुद्दा बना है। लेकिन अगर बना है तो हम इसे पहले सीबीआई को दे देते तो यह मुद्दा नहीं बनता। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। सुशांत सिंह जी की जगह कोई भी व्‍यक्ति होता तो उसकी जांच ढंग से होनी चाहिए, न्‍यायिक होनी चाहिए। मैं कोई टिप्‍पणी नहीं करना चाहता। लेकिन परसेप्‍शन ठीक नहीं बना था।

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मामले पर शाह का जवाब

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर अमित शाह ने कहा क‍ि इस पर हमारे पार्टी का कोई रोल नहीं है। हम इसपर टिप्‍पणी नहीं करेंगे। राम जन्‍मभूमि हमारा एजेंडा था। अभी जो संगठन गए हैं वह स्‍वत: गए हैं। गौरतलब है कि कृष्ण जन्मभूमि मामले में कुछ संगठनों ने अदालत का रुख किया था, उसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई थी।