निशानेबाज़

Published: Mar 08, 2021 11:50 AM IST

निशानेबाज़चुनाव में रोज नए बवंडर राहुल को भाया समंदर प्रियंका बगान के अंदर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, (Nishanebaaz) 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) में नेता एक से बढ़कर एक अनोखे करतब दिखाने लगे हैं. राहुल गांधी दक्षिण भारत फतह करने निकले हैं तो उत्तर में जोश के साथ प्रियंका (Priyanka Gandhi) सक्रिय हैं. इसे कहते हैं परिवार के सदस्यों का अपना-अपना काम या जिम्मेदारी बांट लेना. चुनाव सिर्फ नारों और जुमलों से नहीं जीता जाता. उसके लिए लोगों के साथ घुलना-मिलना पड़ता है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के मछुआरों से अपनापन जताते हुए उनके साथ समुद्र में तैरे. शायद उन्होंने मछली भी पकड़ी होगी. जो मछली के लिए जाल फेंक सकता हैं वह वोटरों को भी फंसा सकता है.

राहुल ने अपनी स्टैमिना दिखाने में भी कसर नहीं छोड़ी. एक युवती ने उन्हें पुश अप लगाने को कहा तो राहुल ने एक हाथ से पुश अप करके दिखा दिया. इस तरह अपनी फिजिकल फिटनेस साबित कर दी. उधर असम में प्रियंका भी कम साबित नहीं हुईं. उन्होंने चाय बगान में वहां की मजदूर महिलाओं के साथ माथे पर टोकरी बांधकर उत्साहपूर्वक चाय की पत्तियां तोड़ी. इस तरह दोनों ने साबित कर दिया कि राजनीति के अलावा भी उन्हें बहुत कुछ आता है. बीजेपी वालों से कहा जा सकता है कि यदि मोदी को चाय बेचने का अनुभव है तो प्रियंका को भी चाय की ताजी पत्तियां तोड़ने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियेंस है.’’

हमने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रियंका और राहुल की ऐसी हरकतों से परेशान हो गए. उन्होंने खीजकर टिप्पणी की कि दादी (इंदिरा) की नाक और पुश अप के नाच से जनता ऊब चुकी है.’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, बंगाल में दीदी को मोदी ने खरी-खरी सुनाई. कोलकाता के ब्रिगेड परेड राउंड में मोदी की सभा में लाखों लोगों की भीड़ थी. उनकी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जैसी लंबी दाढ़ी अपना जादू दिखा रही है. केरल में 88 वर्षीय मेट्रोमैन ई. श्रीधरन की सीएम कैंडिडेट के रूप में एंट्री करानेवाली बीजेपी मजे से गा सकती है- मैं का करूं राम, मुझे बुड्ढा मिल गया!’’