क्रिकेट

Published: Mar 26, 2021 01:02 PM IST

Ind vs Eng 2021Rishabh Pant के साथ चल रहे कॉम्पिटिशन को लेकर केएल राहुल ने कही दी ये बड़ी बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज शुरू है। इस सीरीज का दूसरा मैच (India vs England 2nd ODI Match) आज पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ( KL Rahul) ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

बता दें कि, केएल राहुल टी20 सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बाद भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने राहुल पर भरोसा रखते हुए उन्हें वनडे सीरीज की टीम में शामिल करने का फैसला लिया। वहीं, कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। इसके साथ ही कप्तान ने राहुल को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट और टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उन्हें वनडे मैच में शामिल नहीं किया गया। इसी दौरान, केएल राहुल ने वनडे टीम में ऋषभ पंत के साथ अपने कॉम्पिटिशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल ने कहा कि, यह इस टीम के खासियत है कि यहां पर आपको हर दिन अपनी पोजिशन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, हर दिन खुद को एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर करना होता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘ आप जब भारतीय टीम का हिस्सा होते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी पहले से ही होती है कि, यहाँ पर कॉम्पिटिशन काफी हाई रहना वाला है। आप कभी भी आराम से बैठकर यह नहीं सोच सकते कि आपने एक पोजीशन को हासिल कर लिया है।’

राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा, ‘हमारी टीम की अच्छी बात यह है कि, यहाँ पर काफी हाई टैलेंट है और अक्सर नये खिलाड़ी टीम में शामिल होते रहते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर दिन खुद को बेहतर करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।’ 

राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘वनडे में पांचवे नंबर पर बैटिंग करने के दौरान मुझे क्रीज पर थोड़ा अधिक समय बिताने का मौका मिला। मैंने कुछ अच्छे शॉट खेले और फुटवर्क बेहतर हुआ।’ केएल राहुल ने कहा, ‘अब मैं और अधिक आत्मविश्वास महसूस करने लगा।’