ind-vs-eng-shoaib-akhtar-praises-prasidh-krishna-for-his-comback-in-first-odi-match-against-england-he-said-that-krishna-is-a-magical-bowler

इस मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा चारों तरफ से वाहवाही बटोर रहे हैं।

    Loading

    मुंबई. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की हर कोई तारीफ कर रहा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 66 रनों से करारी शिकस्त दी।   

    इस मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा चारों तरफ से वाहवाही बटोर रहे हैं। इसी दौरान रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं। 

    हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वह कृष्णा नहीं, करिश्मा हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। लेकिन, जैसे ही प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने आए, इसके बाद पूरा गेम बदल गया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा की भी जमकर धुनाई की। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए चार विकेट लिए। एक तेज गेंदबाज के तौर पर काफी रन देने के बाद मैच में इस तरह से वापसी करना आसान नहीं। इसलिए आपको अपना एटीट्यूड, ताकत, टैलेंट और स्किल्स दिखानी पड़ती है। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में जिस तरह से चार विकेट झटके, वह बेहद शानदार था, बहुत बढ़िया और इसको कायम रखो।’ 

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वीडियो में आगे तेज गेंदबाजों को खास सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, ‘जब भी कोई बल्लेबाज आपकी पिटाई करता है तो बस एक चीज को याद रखो कि अपनी पेस को कम मत करो और विकेट पर नजर बनाए रखो और गेंद को सिर्फ वहीं पर फेंकने की कोशिश करो। आपको बस यही करने की जरूरत है जब आपको समझ नहीं आए कि अब क्या करना चाहिए। मैच को खत्म करिए अपनी सबसे हाइ स्पीड पर।’ 

    भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में कृष्णा के तीसरे ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने 22 रन बनाए थे। लेकिन, ओवर के बाद कृष्णा ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया।