महाराष्ट्र

Published: Jan 15, 2021 09:17 PM IST

मंजूरी 27 जनवरी से शुरू होगी 5वीं से 8वीं की स्कूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र में 27 जनवरी से 5वीं से 8वीं की स्कूल (School) शुरू  (Start) करने का निर्णय महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने लिया है। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने खुद इसकी घोषणा की।

मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और कुछ जिलों को छोड़ राज्य में 23 नवंबर से ही 9वीं से 12वीं की पाठशाला शुरू हो गई है। विद्यार्थियों का भी काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, ऐसे में शिक्षा विभाग (Education Department) ने अब 5वीं से 8वीं की क्लास भी शुरू करने का निर्णय लिया है। शिक्षा आयुक्त विशाल सोलंकी ने बताया कि पहले हम सभी जिलों में कोरोना की परिस्थिति का जायजा लेंगे और उसके बाद ही किस जिले में स्कूल खोलना है उस पर निर्णय लिया जाएगा।

5वीं से 8वीं में 78.47 लाख विद्यार्थी

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में 5वीं से 8वीं के 1,06,237 स्कूल है, जिसमें 78 लाख 47 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। 5वीं कक्षा में 19,98,966, 6ठीं कक्षा में 19,74,024, 7वीं कक्षा में 19,50,828 और 8वीं कक्षा में 19,23,182 विद्यार्थी है।

 

बंद रहेंगे मुंबई के स्कूल

मनपा शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने बताया कि 16 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया था। उसके बाद 18 जनवरी से स्कूल और कॉलेज शुरू करने का प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष रखा गया था, लेकिन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से अगली सूचना तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षक अभिभावकों की बढ़ी चिंता

स्कूल बंद के इस निर्णय से मुंबई के प्राध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की चिंता बढ़ गई है। बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुछ ही महीने बचे है, ऐसे में स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे? कब बच्चे प्रैक्टिकल करेंगे यह चिंता सता रही है।