नाशिक

Published: Jun 26, 2021 07:46 PM IST

Weekend Lockdownनाशिक में वीकेंड पर फिर लॉकडाउन, तीसरी लहर को देखते हुए सख्त हुआ प्रशासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. नाशिक जिले में दूसरी लहर के कम होने पर ‘ब्रेक द चेन’ प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यह कुछ दिन ही चला और अब तीसरी लहर (Third Wave) को देखते हुए एक बार फिर वीकेंड पर लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगा दिया गया है। बेवजह घूमने-फिरने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) और डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) के बढ़ते संकट को देखते हुए नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है। कई नागरिकों को वीकेंड पर अपने घरों से बाहर पर्यटन स्थलों की ओर घूमने फिरने के लिए जाते देखा गया है। 

पुलिस ने नाशिक जिले के पर्यटन स्थलों पर भीड़-भाड़ करने वाले नागरिकों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इधर 3 दिनों से नए मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि होने से प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है।

पुलिस कार्रवाई के लिए अलर्ट

वीकेंड पर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले नागरिकों के खिलाफ नाशिक पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से यह देखा गया कि नागरिक सभी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, इस स्थिति को देखते हुए नाशिक पुलिस ने लोगों का कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। नाशिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने कहा कि अगर आप जरूरी काम को छोड़कर बिना किसी कारण के भीड़ लगाते हैं, तो आपको सीधे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

हर गांव में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने के निर्देश

नाशिक जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही थी, लेकिन पिछले 3 दिनों से नए मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि होने से प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। निकट भविष्य में तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन हाईअलर्ट पर है। जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग ने हर गांव में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि कोरोना का असर शहर और ग्रामीण इलाकों में फिर एक बार दिखाई देने लगा है। कोरोना के नए खतरे बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहा है कि फिर से मौतें न हों, लेकिन नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा।

तीसरे चरण की पाबंदियां