उत्तर भारत

Published: Jan 13, 2021 08:10 PM IST

विमान हादसा श्रीनगर एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरा प्लेन बर्फ से टकराया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Shrinagar) स्थित अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया गया। यात्रियों से भरा हुआ इंडिगो (Indigo) का प्लेन रनवे से फिसल कर जमी बर्फ से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने खबर नहीं है। प्लेन में करीब 233 यात्री बैठे हुए थे, जैसे ही प्लेन टकराया सभी यात्री सकते में आ गए थे, लेकिन पायलट की सूझबूझ के वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12.30 बजे श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2559 उड़ान भरने के लिए रनवे पर खड़ा थी। तभी अचानक रनवे पर चल रहा विमान का दाहिना इंजन आखिरी छोर पर जमे बर्फ के ढेर से टकरा गया और उसमें फंस गया। 

जब यह हादसा हुआ तब प्लेन में करीब 233 यात्री बैठे हुए थे, सभी इस हादसे के वजह से सकते में आ गए। घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर मौजूदा सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा उपकरणों के साथ पहुंचे और विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। विमान के पायलट ने इस दौरान बहुत सूझबूझ दिखाई जिसके वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।