विदेश

Published: Dec 14, 2020 08:50 AM IST

पाक विस्फोटपाकिस्तान के रावलपिंडी में बम धमाके में 25 लोग घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के रावलपिंडी (Rawalpindi blast) में एक थाने के समीप व्यस्त बाजार में रविवार को एक विस्फोट (Grenade blast) में कम से कम 25 लोग घायल हो गये। रावलपिंडी के नगर पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहसान युनूस ने बताया कि शहर के गंजमंडी इलाके में यह हमला संभवत: हथगोला से किया गया।

बचाव अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 25 लोग घायल हो गये, जिनमें से 22 को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। विस्फोट के तत्काल बाद पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गये। उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया एवं तलाशी अभियान शुरू किया। अबतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले दस दिनों में किसी थाने के समीप यह दूसरा हमला है। चार दिसंबर को पीर वधाई थाने के समीप धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गये थे।(एजेंसी)