सिटी में 15, जुड़वा नगरी में 12 कंटेनमेंट जोन, प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

    Loading

    अमरावती. जिले में फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिन इलाकों में अनेक मरीज पाए जा रहे है, ऐसे क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. अमरावती शहर में महानगरपालिका ने अब तक 15 प्रतिबंधीत क्षेत्र घोषित किए है. जबकि अचलपुर में 12 कन्टेमेंट जोन निश्चित किए गए है. कन्टेन्मेंट जोन में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इन क्षेत्रों के नागरिकों को आवाजाही के संयुक्तिक कारण बताना अनिवार्य है.

    श्रीकृष्ण पेठ, भाजी बाजार शामिल

    शहर में श्रीकृष्ण पेठ, सबनिस प्लॉट, महाजनपुरा, एलआयसी कॉलनी, भाजी बाजार, अनुराधा नगर, चंद्रावती नगर, उषा कॉलनी, भारत नगर, साईं नगर, खंडेश्वर कॉलनी, कलोती नगर, वनश्री कॉलनी, साधना कॉलनी, ललीत कॉलनी, न्यु कॉलनी, वडाली, एसआरपीएफ कॉलनी, दस्तूर नगर आदी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषीत किया गया है. यहा नियमों के कडे पालन के साथ महानगरपालिका प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है..

    अचलपुर शहर में 5, ग्रामीण में  7 

    अचलपुर शहर के 5 इलाकों समेत ग्रामिण क्षेत्र के देवमाली व कांडली मिलाकर कुल 12 स्थानों पर जोन है. अचलपुर नगर पालिका क्षेत्र में गुरुनानक नगर व टपालपुरा, पट्टलवार लाईन परिसर में तिलक चौक, वकिल लाईन, कुंभारवाडा, सदर बाजार में वकिल लाईन, गुजरी बाजार,  ग्रामिण क्षेत्र में ग्रामपंचायत देवमाली के संभाजी नगर व रूख्मिनी नगर, श्रीरामनगर, कांडली ग्रामपंचायत क्षेत्र के गौरी विहार, गोवर्धन विहार परिसर का कन्टेन्मेंट जोन में समावेश है.