Paddy
File Photo

    Loading

    दर्यापुर. शासकीय तुअर, चना, सोयाबीन खरीद के बाद गेहूं खरीदी योजना निश्चित की गई है. शासकीय गेहूं खरीदी के तहत गेहूं उत्पादकों को 1975 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. दर्यापुर तहसील सहकारी खरीदी बिक्री के मुख्य कार्यालय में यह शासकीय गेहूं खरीदी आरंभ की गई. किसान अपने माल की बिक्री के लिए 5 से शाम 11 शाम पांच बजे तक पंजीयन करवाएं.

    ऐसा आह्वान किया गया है. इसके लिए किसान सात बारह सहित अन्य दस्तावेज इकठ्ठा करें. यह सूचना किसान खरीदी संघ के अध्यक्ष मधुकर तराल, उपाध्यक्ष गजानन जाधव  सचिव बालासाहब टोलेले व सभी संचालक मंडल, व्यवस्थापक राजेंद्र गावंडे ने किया है.