fraud
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. 2 स्कार्पियो कार से मिले 3.50 करोड़ कैश के मामले में कोर्ट में 16 अगस्त को सुनवाई होगी. जिसमें आयकर विभाग कैश से संबंधित अपना जवाब (से) दाखिल करेंगा. 26 जुलाई को रात के अंधेरे में राजापेठ पुलिस ने फर्शी स्टाप के पास से 2 स्कार्पियों को पकड़कर 3.50 करोड़ रुपए जब्त किया था.

    इस प्रकरण में गुजरात के अहमदाबाद निवासी कमलेश शाह ने अपने वकील के माध्यम से कैश पर दावा किया था. जिस पर कोर्ट ने पुलिस से 4 अगस्त को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए थे. राजापेठ पुलिस ने कोर्ट को जवाब में कहा था कि उन्होंने 3.50 करोड़ कैश आयकर विभाग को सौंपकर प्रकरण उनकी ओर हस्तांतरित किया है.

    इसीलिए आयकर विभाग इस प्रकरण में जवाब दाखिल करेंगी. 7 अगस्त को आयकर विभाग के वकील  कैश से संबंधित दस्तावेजों के साथ कोर्ट में पेश हुए, जिन्होंने से (जवाब) दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने 16 अगस्त को अगली सुनवाई के आदेश दिये.