38,000 निराधार अनुदान से वंचित, तीन माह से झेल रहे संकट

Loading

अचलपुर.  तहसील के 38000 निराधार गत 3 माह से विविध योजनाओं के तहत अनुदान से वंचित है. जिससे उन्हे जीवन निर्वाह में भारी आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अनुदान  की यह राशि तुरंत उनके खातों में डाली जाए ऐेसी मांग इन निराधारों ने की है. 

कोरोना के समय भी लापरवाही
निराधारों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार द्वार कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है जिनमें संजय गांधी निराधार  अनुदान योजना, श्रावणबाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा निवृत्ति योजना, विकलांग निवृत्ति योजना, संजय गांधी निराधार योजना, सहित कई योजनाएं है. 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व 60 वर्ष से अधिक आयु के साथ ही विधवाओं, 10 वर्ष से कम आयु के  निराधार बालकों को यह अनुदान प्रतिमाह दिया जाता है. लेकिन कोरोना जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय भी 3 माह से वेतन न मिलने से यह निराधार परेशान हो रहे है. 

नहीं मिली राशि
शासन की ओर से अनुदान जमा न होने पर तीन माह से यह अनुदान नहीं दिया गया है. राशि की मांग की गई है.  अनुदान की राशि मिलने ही यह राशि लाभार्थियों के खातों में  वितरित की जाएगी. 

संजय श्रीराव, नायाब तहसीलदार