corona

Loading

अमरावती. चैन स्नैचिंग के संदेह में अपराध शाखा ने अकोला जेल से अपनी कस्टडी में लेकर अमरावती लाया आरोपी कोरोना पॉजिटिव आने से क्राइम ब्रांच में हड़कंप मच गया. आरोपी के संपर्क में आने वाले क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी समेत 4 कर्मचारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से खुद को होम क्वारंटाइन कर टेस्ट कराई है. जिनकी रिपोर्ट प्रलंबित है. 

1 अधिकारी समेत 4 कर्मी आये संपर्क में

शहर में लगातार हो रही मंगलसूत्र चोरियों के जांच में एक शातिर चोर का नाम सामने आने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. यह चोर कुछ दिन अमरावती में किराये की रुम लेकर रहा था. जिसे अकोला पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. जिसे अमरावती अपराध शाखा ने गुरुवार को प्रोड्यू्स वारंट पर जेल से हिरासत में लिया था. शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने से पहले इर्विन में मेडिकल टेस्ट कराई. जिसकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से क्राइम ब्रांच में हड़कंप मच गया. आरोपी के संपर्क में आने वाले 1 अधिकारी व 3 कर्मचारियों ने खुद की कोरोना टेस्ट कराने के बाद होम क्वारंटाइन कर लिया, जबकि आरोपी को इलाज के लिए सुपर स्पेशालिटी के कोविड अस्पताल में भरती किया है.