The domineering councilors were successful, all else failed, the case of sanitization in the division
File Photo

    Loading

    अमरावती. शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर महानगर पालिका प्रशासन पर दबाव बढ़ने के बाद अब शहर के प्रभागों में फागिंग व छिड़काव दलों को उतारा जा रहा है. सभी सफाई ठेकेदारों को अपने प्रभाग क्षेत्र में नियमित सफाई के साथ मच्छर प्रतिबंधक छिड़काव, फागिंग करने के आदेश जारी किए गए है. सड़क किनारे बारिश में उगी घास काटने के साथ प्रभाग अंतर्गत नाले व नालियों की नियमित सफाई भी संबंधित सफाई ठेकेदारों की ही जिम्मेदारी है. सफाई ठेकेदारों को वैसी सख्त ताकिद ही स्वच्छता विभाग को जारी की गई है. 

    बिलों से वसूलेंगे जुर्माने की राशि

    प्रभागों में डेली सफाई, कचरा उठाना,नालियों व नालों की सफाई समेत प्रभागों में नियमित फागिंग-छिड़काव में कोताही करने वाले सफाई ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई कर जुर्माने की राशि संबंधित ठेकेदारों के बिलों से वसूल करने के आदेश निगमायुक्त रोड़े ने जारी किए है. ऐसी जानकारी शहरी स्वच्छता अधिकारी डा. सीमा नेताम ने दी.