India Corona Updates
File Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना की दूसरी लहर समाप्त होते दिखाई दे रही है. जिले का पाजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम हो गया है. वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी वृध्दि दर्ज की गई है. संभागीय आयुक्त कार्यालय से प्राप्त साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 31 मई से 5 जून तक जिले में कुल 41182 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 1945 याने 4.72 प्रतिशत लोग पाजिटिव पाए गए.

    उसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार जिले का रिकवरी रेट 94.58 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जिले में अब तक कुल 93 हजार 782 संक्रमितों में से 88 हजार 701 मरीज कोरोनामुक्त हुए है.

    मई में चरम पर थी दूसरी लहर

    मई की शुरूआत कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी. 3 से 9 मई के दौराना जिले का पाजिटिविटी रेट 27.47 प्रश था. 10 से 16 मई के दौरान यह दर 23.47 फीसदी रहा. मई माह में ही कोराना से सर्वाधिक मौतें हुई थी. 22 से 28 फरवरी के बीच भी यह दर 28.90 प्रश रहा था, जो कि अब घटकर 4.72 प्रश हो गया है.