Indian Railway

    Loading

    अमरावती. रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों कि सेवा मे जून तक विस्तार किया गया है. जिसमें ट्रेन क्र. 02812 अप हटिया -लोकमान्य टिलक टर्मिनस (प्रत्येक शुक्रवार ) की सेवा 02 अप्रैल से  25 जून तक बढ़ाया गया है. उसी प्रकार ट्रेन क्र. 02811 डाऊन लोकमान्य टिलक टर्मिनस-हटिया (प्रत्येक रविवार ) की सेवा 4 अप्रैल से 27 जून तक,

    ट्रेन क्र. 02102 अप हावडा लोकमान्य टिलक टर्मिनस (प्रत्येक रविवार, गुरुवार ) की सेवा 4 अप्रैल से 1 जुलाई तक, ट्रेन क्र. 02101 डाऊन लोकमान्य टिलक टर्मिनस- हावडा (प्रत्येक शुक्रवार, मंगलवार ) की सेवा 2 अप्रैल  से  29 जून तक, ट्रेन क्र.02880 अप भुवनेश्वर -लोकमान्य टिलक टर्मिनस (प्रत्येक सोमवार, गुरुवार ) की सेवा 1 अप्रैल से 28 जून तक, ट्रेन क्र.02879 डाऊन लोकमान्य टिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर (प्रत्येक बुधवार, शनिवार ) की सेवा 3 अप्रैल से 30 जून तक, ट्रेन क्र. 02866 अप पुरी  -लोकमान्य टिलक टर्मिनस (प्रत्येक मंगलवार ) की सेवा 6 अप्रैल से  29 जून तक,

    ट्रेन क्र.02865 डाऊन लोकमान्य टिलक टर्मिनस -पुरी (प्रत्येक गुरुवार) की सेवा 8 अप्रैल  से 1 जुलाई तक, ट्रेन क्र.02857 अप विशाखापट्टणम  -लोकमान्य टिलक टर्मिनस (प्रत्येक रविवार) की सेवा 4 अप्रैल से  27 जून तक, ट्रेन क्र. 02858 डाऊन लोकमान्य टिलक टर्मिनस – विशाखापट्टणम (प्रत्येक मंगलवार) की सेवा 6 अप्रैल  से  29 जून तक, ट्रेन क्र. 08501 अप विशाखापट्टणम -गांधीधाम (प्रत्येक गुरुवार) की सेवा 1 अप्रैल से  24 जून तक,

    ट्रेन क्र. 08502 डाऊन गांधीधाम-विशाखापट्टणम (प्रत्येक रविवार) की सेवा 4 अप्रैल से  27 जून तक बढ़ाया गया है. इन ट्रेनों के समय, हाल्ट और संरचना में कोई परिवर्तन नहीं है. इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोरोना संबंधित सभी  मानदंडों, एसओपी का पालन अनिवार्य रहने की जानकारी रेल प्रशासन ने दी है.