Cyber fraud Chembur Woman

Loading

अमरावती.  जिले में ऑनलाइन लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इन दिनों मोबाइल फोन पर रिवार्ड गिफ्ट के नाम पर लाखों रुपए की आर्थिक लूट का नया फंडा आरोपियों ने तलाश है. ऐसी लूट का शिकार 1 ही दिन में 2 लोग हुए हैं. 65,000 रुपए की रकम खातों में से निकाल ली गई. दोनों मामलों में साइबर पुलिस जांच कर रही है.

कस्टमर केयर का झांसा
मोर्शी तहसील क हिवरखेड निवासी सचिन हरिभाऊ होले के मोबाइल पर अज्ञात फोन से मैसेज आया. आरोपी ने बताया कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है.  रिवार्ड गिफ्ट के लिए आप कान्टेक्ट में जाकर अकाउंट शेयर कर क्लिक करें. जैसे ही सचिन ने ऐसा किया. उसके अकाउंट से 32 हजार 708 रुपए डेबिट होने का मैसेज मिला. परतवाडा में भी अफरोज जहां सैय्यद नसीम के फोन पर भी कस्टमर केयर के नाम पर फोन आया और सचिन की तरह इसे भी रिवार्ड गिफ्ट का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट से 32,708 रुपए डेबिट किए गए. दोनों से संबंधित थानों में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.