Manpa general meeting on 20, 36 members will be appointed

    Loading

    अमरावती. कंपनी घाटे में आने के नाम पर महावितरण कंपनी ने आम नागरिकों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों की बिजली आपूर्ति खंडित करने की मुहिम शुरू कर दी है. महापालिका के बाद अब महावितरण कंपनी ने बुधवार को जिला परिषद के दो विभागों की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी. जिससे जिला परिषद में कुछ समय के लिए खलबली मच गयी. 

    बिल भरने के बाद सुचारू 

    जिला परिषद कार्यालय परिसर में ही महिला बालकल्याण व पशुसंवर्धन विभाग का कार्यालय है. जिसमें महिला बालकल्याण विभाग पर 5600, तथा पशसंवर्धन विभाग पर 10 हजार रुपयों का बिल बकाया था. सुबह कार्यालय शुरू होने के बाद तुरंत ही यह कार्रवाई की गई.

    बिजली नहीं रहने से संबंधित कर्मचारियों ने अपने-अपने अधिकारियों को यह बात बताई. जिसके चलते तुरंत बिजली बिल अदा किया गया और दोनों कार्यालयों की बिजली सुचारू की गई. लेकिन इस कार्रवाई से कुछ घंटों के लिए दोनों कार्यालयों के कामकाज प्रभावित हुए.